logo

श्री अग्रसेन सेवा समिति की कार्यकारिणी की सभा समिति कार्यालय पर आयोजित

सवाई माधोपुर श्री अग्रसेन सेवा समिति की कार्यकारिणी की सभा कल समिति कार्यालय पर आयोजित की गई । मीटिंग की अध्यक्षता ओम प्रकाश मंगल ने की समिति के महामंत्री कुंज बिहारी गोयल ने बताया कि मीटिंग में अग्रवाल वैवाहिक युवक युवतियो की इस माह में जो प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं उनका अवलोकन किया गया जिससे ऑनलाइन पुस्तिका बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से 5 मार्च को प्रकाशित की जा सके। महामंत्री ने बताया कि समिति द्वारा समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को खोजने का भी कार्य चल रहा है इसमें कुछ प्रविष्टियां प्राप्त हुई है जिनको समिति की मीटिंग में प्रदर्शित किया गया । उपस्थित सदस्यों ने कहा कि समिति को प्रतिभाओं की प्रविष्टि कम प्राप्त हो रही हैं इन्हें किस प्रकार एकत्रित की जावे इसलिए अधिक से अधिक प्रतिभाओं से किस प्रकार संपर्क किया जावे तथा समाज के पटल पर उनकी प्रतिभाओं को किस प्रकार प्रदर्शित किया जावे इस बात का संयुक्त प्रयास किया जाना चाहिए जैसा कि सर्व विदित है कि समिति उन सभी प्रतिभाओं को एकत्रित कर रही है जो गायन क्षेत्र में , नृत्य, वाद्य विभिन्न वाद्य यंत्रों का बजाना, हास्य व्यंग, मोनो एक्टिंग या और किसी भी प्रकार की प्रतिभा के धनी हैं समिति द्बारा अपने मंच पर आगामी तिथियों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का समुचित अवसर प्रदान किया जाएगा इसके लिए समिति की ओर से लिंक जारी की गई है उसमें प्रतिभाएं न्यूनतम एक से अधिकतम 3 मिनट का अपना सैंपल प्रस्तुत करती हैं सभा में चिंता व्यक्तृ की गई कि समाज में अनेक प्रकार की विकृतियों ने जन्म ले लिया है समाज में अपनी प्राचीन सभ्यता संस्कृतियों को पुनर्जीवित करने के लिए भी योजना निर्धारित की जाएगी जिसमें दिन में फेरो को प्रधानता देना, बुफे सिस्टम के स्थान पर बैठकर भोजन करना सहित अनेकानेक योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा । पूर्व मीटिंग में लिए गए निर्णय की पालना में समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने हेतु भगवतगढ़ कुंडा 31 मार्च रविवार को जाने का जो निर्णय लिया गया उसमें अधिक से अधिक सामाजिक बंधु एवं बहिने सम्मिलित हो तथा समाज की मुख्य धारा में उन्हें किस प्रकार जोड़ा जावे सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की कि ग्रामीण क्षेत्र में हो रही मीटिंग सहभोज के साथ की जावेगी। इन सभी सभी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए 29 फरवरी को सहभोज के साथ मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया प्रतिभा खोज लिंक का अधिक से अधिक प्रचार करने की जिम्मेदारी राजीव अग्रवाल,हनुमान मित्तल, कमलेश कुमार गोयल,ओम प्रकाश मंगल, बलराम गोयल, अनूप गर्ग, अनिल गर्ग, रामावतार मित्तल, पंकज मित्तल, रोहिताश्व सिंघल, हेमराज अग्रवाल, कल्याण चन्द गुप्ता, गोपाल चाकसू वाले, रामबाबू सिंघल , राजकुमार जैन,अशोक गोयल,मनोज सिंघल , गौरव अग्रवाल , कृष्ण मोहन जी गर्ग , रोहित सिंघल,ओम अग्रवाल भारजा वाले, सत्यनारायण मित्तल आदि को दी गई है

113
2968 views